![]() |
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye |
WhatsApp आज के टाइम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और ये एक बहुत ही ज्यादा popular (प्रशिद्ध) social media बन चूका है।
और ऐसे में जब हमारे पास हमारा फ़ोन नहीं होता है या फिर हम फ़ोन का इस्तमाल नहीं करना चाहते है तो हमे Whatsapp को computer पर भी चलने की जरूरत पड़ जाती है ।
इसलिए आपको अच्छे से पता होना चाहिए की Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye 2020 और इस सुब के लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं है।
मैं आपको अच्छे से बताऊंगा की की Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye जिससे आप कभी भी आपने whatsapp बिना मोबाइल फ़ोन के computer में भी इस्तेमाल कर सकते है।
Laptop mein whatsapp kaise chalate hain?
यदि आप whatsapp ko computer me chalana Chahte है तो आपके पे दो तरीके है एक तो आप अपने Internet Browser का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Opera, Chrome, और FireFox।
दूसरा तरीका है की आप अपने Computer के लिए ही एक WhatsApp Download in Hindi कर कर ले।
यहाँ पर में आपको आपको बता दूँ की एक और तरीका है WhatsApp को computer में इस्तेमाल करने के लिए पर वो इतना ज्यादा नहीं जानना जाता।
आईये एक एक करके जानते है की Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye 2020:
3 तरीको में Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Whatsapp web, Whatsapp की ही एक सुविधा है जिकसी मदद से किसी भी mobile whatsapp को Computer में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए आपको निचे दिए हुए कुछ बिन्दुओ को follow करना होगा:
- आपको सबसे पहले अपने Mobile का whatsapp open करना है।
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर जो तीन बिंदू का निशान दिख रहा है उस पर click करना होगा।
- अब आपको बहुत से option दिखाई देंगे।
- उन options में से आपको whatsapp web को click करना है।
- अब आपके mobile का camera को हो जायेगा और आपको अपने उस camera से QR Code को scan करना होगा।
- QR कोड को स्कैन करने के लिए आपको अपने Laptop में किसी भी browser को open करना होगा।
- अब उस browser (Chrome) WhatsApp Web सर्च करना होगा। आप चाहे तो whatsapp for pc भी search कर सकते है।
- इसके बाद आप निचे दी हुवी वेबसाइट पर आ जायेंगे जहा पर एक QR Code होगा आप आपको उसको मोबाइल से scan करना है।
अप्प अपने computer में whatsapp को download करके भी क्ला सकते है।
जानना चाहते हो कैसे ? तो चलिए आगे भड़ते है।
Laptop me whatsapp kaise download kare windows 10?
- आपको सबसे पहले Browser खोलना है।
- फिर आपको सर्च करना है WhatsApp Download और enter कर देना है।
- अब आपके सामने Website की लिस्ट आएगी और आपको Whatsapp की original वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको वह पर डाउनलोड का option मिल जायेगा और आपको डाउनलोड के option पर क्लिक करना है।
- और आपका WhatsApp download होना शुरू हो जायेगा।
- Download होने के बाद आपको उसको आपने computer में install करना होगा और उसके बाद आपको ठीक व्ही सुब करना होगा जो आप अपने मोबाइल में whatsapp install करने के बाद करते है।
अब जानते है की तीसरा तरीका कैसे इस्तेमाल करना है।
Emulator se Whatsapp Kaise Chalye?
- आप BlueStacks, या फिर NOX भी इस्तेमाल कर सकते है।
- इन emulator को download करने के बाद आपको इस emulator का playstore खोलना है।
- और अब आपको whatsapp search करके download करना होगा और बाकि सुब कुछ ठीक मोबाइल की तरह ही है।
- आपको ठीक मोबाइल की तरह Number ऐड करना है और फिर आपने account बनाना है।
ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल:
Q1: Laptop me whatsapp se video call kaise kare?
अब आपको Whatsapp open करना होगा आपने लैपटॉप में और जिसको आपको Video Call करनी है उसके नंबर पर जाकर video Camera के option पर click करना है।
0 Comments