![]() |
Computer Me English Typing Kaise Kare |
Computer Me English Typing Kaise Kare
अगर आपके पास computer या फिर laptop है तो आपको टाइपिंग तो आनी ही चाहिए।
टाइपिंग करने से हमारी उंगलिया भी अच्छी तरह से काम करती है। और हमे काम करने की आदत भी हो जाती है।
क्या आपको पता है की करीबन 30 % लोग ऐसे है जिनको अभी तुक अच्छे से typing करना नहीं आता है। और वे हमेसा यही सोचते है की Computer Me English Typing Kaise Kare।
पर मुझे इस बात की ख़ुशी है की आप typing को सीखना चाहते है जो की बहुत अच्छी बात है। Computer Me Typing Kaise Karte Hain ये सब सीखने में मैं आपकी मदद करूंगा।
इस लेख में मैंने typing Speed को बढ़ने के लिए English Typing Tips in Hindi भी दी हुई है जो की आपकी बहुत मदद करेंगी।
चलिए अब शुरू करते है।
Computer Me Typing Kaise Karte Hain?
Computer me typing karne के लिए आपको सबसे पहले कुछ सामने की जरूरत होगी जैसे की एक Keyboard यदि आपके पास keyboard नहीं है तो typing करना मुश्किल सा हो जायेगा।
हम Mouse की मदद से भी typing कर सकते है On-Screen keyboard की मदद से पुर उसमे इतना मज़ा नहीं है और टाइम भी बहुत जायदा लगता है।
इसलिए आपको एक अच्छा सा keyboard जरूर लेना चाहिए।
अब यदि आपके पास एक अच्छा Keyboard आ गया है तो आप computer me typing karna शुरू कर सकते है।
Notepad सबसे आसान और basic typing करने की जगह है और ये हर computer में आता ही है।
हम Mouse की मदद से भी typing कर सकते है On-Screen keyboard की मदद से पुर उसमे इतना मज़ा नहीं है और टाइम भी बहुत जायदा लगता है।
इसलिए आपको एक अच्छा सा keyboard जरूर लेना चाहिए।
अब यदि आपके पास एक अच्छा Keyboard आ गया है तो आप computer me typing karna शुरू कर सकते है।
- अब सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको NotePad search करना होगा।
- और फिर आप उसमे आसानी से टाइपिंग करना शुरू क्र सकते है।
आपको बस keyboard से बटन दबाना होता है और जो button आप कीबोर्ड पर दबाएंगे वो शब्द वह screen पर दिखाई देने लगेगा।
आप Wordpad का भी इस्तेमाल कर सकते है। Wordpad में आप अच्छे से आपने Text को format कर सकते है।
Wordpad |
Formatting करने का मतलब यह होता है की हम अपने अनुशार शब्दो को मोटा, बड़ा, छोटा या कैसे भी कुछ कर सकते है।
Wordpad एक बहुत ही अच्छा तरीका है टाइपिंग करने के लिए क्युकी उससे हम अपनी बातों को अच्छे से समझा भी सकते है।
अगर आपको एक बहुत ही अच्छा software चाहिए जिसमे आप typing भी कर सके और बाकि जरुरी चीज़े भी जोड़ सके जैसे की Table, Symbols, images और भी बहुत कुछ तो आप MS office खरीद सकते है।
MS office Microsoft की एक product है जो की बहुत ही ज्यादा है लोकप्रिय है।
इसके बारे में यदि आपको और जाना है तो आप हमारे blog के category पर क्लिक करके MS Office के सभी products कैसे इस्तेमाल करने है जान सकते है।
मुझे उम्म्मेद है की आपको समझ में आ गया होगा की Computer Me English Typing Kaise Kare WordPad और Notepad का इस्तेमाल करते हुए।
Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare? (No software)
अगर आपको हिंदी में टाइपिंग करनी है तो आपको Hindi Typing सीखनी होगी और में ये बता दूँ की Hindi सीखना इतना भी मुश्किल नहीं होता है।आप एक - दो महीने में ही Hindi typing सीख जायेंगे आपको सिर्फ Hindi में टाइपिंग स्पीड बढ़ने में टाइम लगेगा।
- हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आप Microsoft office में जाकर Kunti Dev 16 Font को दाल सकते है।
- फिर आपको MS WORD खोलना होगा और font के option पर क्लिक करना होगा और आप आसानी से हिंदी में टाइपिंग करना शुरू कर सकते है।
मैं इसके बारे में भी एक अच्छा लेख लिकने की कोसिस करूंगा और बाकि सभी जरुरी जानकारी भी दनी के कोसिस करूंगा MS Office और उसके टूल्स से relate।
अब बात करते है उस Function की जो की नई updated windows में आता ही है हिंदी Typing के लिए।
ये एक बहुत ही अच्छा और advance option है Windows में और ये आपके इस सवाल का best answer हो सकता है Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare।
- आपको सबसे पहले Start button पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको Setting में क्लिक करना होगा या फिर आप डायरेक्ट search भी कर सकते है "Settings"
- अब आपको Windows Setting में जाना होगा और वह पर Time & language के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको वहां पर Language का ऑप्शन दिकहि दे रहा होगा।
- आपको Add a Preferred language पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक New Dialogue Box खुलेगा।
- उसमे आपको Search Box में Hindi टाइप करना होगा और उसके बाद आपके पास कुछ और instruction (स्टेप्स) आएंगे।
- आपको नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करने के बाद Install पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको download के ऑप्शन पर क्लिक करके चीज़ो को download करना होगा।
- अब Hindi पर click करके आप कुछ options को select कर सकते है।
- फिर आपको Add a keyboard पर click करके Hindi phonetic keyboard select करना होगा।
ये सब कुछ करने के बाद आपके कंप्यूटर में नीचे की और ऐसा आइकॉन आ जायेगा और अब आप इसपर क्लिक करके language change कर सकते है।
ये सब कुछ करने के लिए और डाउनलोड करने के लिए शुरआत में तो Internet की जरूरत होगी पर उसके बाद आप बिना internet के भी इस्को आराम से इस्तेमाल सकते है।
Mobile me hindi typing kaise kare ये सवाल अगर आपको परेशान करता है और आपको कोई app नहीं मिलता या फिर आप उसको इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप हिंदी टाइपिंग वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Start - Settings - Windows Settings - Time & Language - Language - Add a preferred Language - Dialogue Box - Search Box - Hindi - Next - Install - Download - Click on Hindi - Options - Add a Keyboard - Hindi Phonetic
अगर आप mobile me hindi typing kaise kare ये भी जानना चाहते है तो आप Hindi typing app download कर सकते है और हिंदी में टाइपिंग करना start कर सकते है।
Mobile me hindi typing kaise kare ये सवाल अगर आपको परेशान करता है और आपको कोई app नहीं मिलता या फिर आप उसको इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप हिंदी टाइपिंग वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare? (With Tools)
कंप्यूटर में Hindi typing करने के बहुत से option है पर वे सरे option उसे करने के लिए आपको सबसे पहले तो उनको सीखना होगा और उसके बाद आपको Internet की जरूत पड़ेगी।
पर क्या हो अगर आपको सिर्फ internet की जरूरत हो और ये सरे hard steps follow न करने हो।
हेना ये एक बहुत ही अच्छी बात!
मैं आपको बता दूँ की Hindi typing करने के लिए आपको इस तरीके से बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी और आपको बहुत ही जायदा मज़ा भी आएगा।
जबकि Easy Hindi Typing website पर खुद ही साथ के साथ save होता चला जाता है और आपको लाइट अगर बीच में भाग जाये तो डरने की चिंता भी नहीं होगी।
पर क्या हो अगर आपको सिर्फ internet की जरूरत हो और ये सरे hard steps follow न करने हो।
हेना ये एक बहुत ही अच्छी बात!
मैं आपको बता दूँ की Hindi typing करने के लिए आपको इस तरीके से बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी और आपको बहुत ही जायदा मज़ा भी आएगा।
- आप Google पर जाकर सर्च कर सकते है Type In Hindi उसके बाद जो सबसे पहले लिंक आएगा आप उसपर क्लिक करना।
- उसके बाद ये आपको इस वेबसाइट पर लेकर आ जाएगा।
- अब आपको ठीक उसी तरह लिखना है जैसा की आप Whatsapp पर लिखते है। (Hindi को English में)
- ये आपके इंग्लिश में लिखे गए शब्द को Hindi में बदल देगा। आपको इसके लिए मुश्किल से 100 MB internet चाहिए होगा और आप आराम से पूरे दिन इस पर काम कर सकते है।
ऐसी बहुत से वेबसाइट है Internet पर पर ये वाली सबसे अच्छी है और में खुद भी इसको इस्तेमाल करता हूँ।
Google Input tool भी ठीक इसकी तरह ही काम करती है और वो बहुत सारी languages provide करती है। और वो भी बहुत अच्छी पर उसमे आपको आपने data और typing अलग से save करनी होती है।
जबकि Easy Hindi Typing website पर खुद ही साथ के साथ save होता चला जाता है और आपको लाइट अगर बीच में भाग जाये तो डरने की चिंता भी नहीं होगी।
Smart Typing Tips in Hindi:
- Typing करते हुए जो सबसे पहेली बात ध्यान में रखनी होती है वो है की आप कैसे बैठे हुए है।
- आपको हमेशा सीधा होकर ही बीतने चाहिए।
- आपकी दोनों हाथो की शुरूआती तीन उंगलियां Keyboard पर होनी चाहिए।
- Screen और आंको के बीच में करीब 25 से 30 कम की दुरी हिनी जरुरी है।
- अब आपको keyboard को दिमाग के बीच में संतुलन बनाना शुरू करना चाहिए।
- शुरआत में ये सुब आसान नहीं होगा आप धीरे-धीरे शुरू करे फिर आपको इसकी आदत हो जाएगी।
- आपको पहले आपने दिमाग में ये सभी Keys याद करनी होंगी।
- ताकि जब आप अगली बार उस बटन को दबाये तो आपको वो Key ढूंढी नाह पड़े।
- आप अगर एक मिनट में एक लाइन भी लिखते है या 5 शब्द भी तो आप बहुत अच्छा कर रहे है।
English Typing Tips in Hindi:
मुझे ये अच्छे से पता है की यदि किसी के मन में Computer Me English Typing Kaise Kare ये सवाल है तो उसको ये जाने में ख़ुशी होगी की typing करने के लिए कुछ खास टिप्स भी होती है। जिससे वह तेज़ और अच्छा लिख सकता है।
मैं आपको कुछ सबसे असरदार English Typing Tips in Hindi बताना चाहूंगा।
- अगर आपको अपनी English typing speed को बढ़ाना है तो आप नीचे दिए हुए तरीके अपने सकते है।
- सबसे पहले आप आराम से लिखना शुरू करे।
- उसके बाद आप अपने दिमाग को समझाये की Keyboard में कौनसा button कहाँ है।
- फिर आप रोज 15 से 20 मिनट typing करनेकी कोसिस करे।
- इससे आपके हाथो को practice होने लगेगी।
- फिर आप धीरे धीरे जल्दी type करने की कोसिस करे।
- और आपने दिमाग को सिर्फ टाइपिंग पर रहके और पीछे कोई भी गाने न बजाये।
- Keyboard की तरह देखकर लिखे और फिर उसको screen पर check करे की सही लिखा गया है या नहीं।
Typing Speed Kaise Badhaye?
यदि आपको अपनी टाइपिंग speed को बढ़ाना है और आपने सवाल से छुटकारा पाना है की Typing speed kaise badhaye तो आप नीचे दिए हुए बिन्दुओ पर गौर करे।
- आपको सबसे पहले regular practice करनी होगी टाइपिंग की।
- आपको Keyboard पर सही से हाथ बिठाना होगा और अपनी उंगलियों का इस्तेमाल प्रोफेशनल की तरह करना होगा।
- आपको सब्दो को उंगलियों से दबाना है और Space bar को अंघूठे से दबाना चाहिए।
- आपको जायदा दोनों हाथ की शुरुआती तीन उंगलियों का इस्तेम्मल करना होगा।
- और में फिर कहता हूँ की practice और टाइम के साथ आपकी टाइपिंग खुद improve होने लगेगी।
Frequently Asked Questions:
Q1: English typing speed kitni honi chahiye?
Ans: English typing speed kitni honi chahiye ये एक अच्छा सवाल है। English typing speed kitni honi chahiye इसका सबसे अनुसार अलग अलग जवाब हो सकते है।
और मेरे अनुसार अगर आप 1 मिनट में 5 शब्द भी लिखते है तो बहुत अच्छी बात है। और अगर आप 12 से 15 शब्द लिखते है तो आपको स्पीड बहुत तेज़ है।
Q2: Mobile me typing kaise kare?
Ans: मोबाइल में टाइपिंग करने के लिए आप Notes या फिर Google Docs का इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion:
आज हमे Computer Me English Typing Kaise Kare और Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare ये सब कुछ जाना।
हमे Google और Microsoft के कुछ fa
हमे Google और Microsoft के कुछ fa
mous tools के बारे में भी जाना जो हमारी typing में मदद करते है। अब आप आराम से Computer Me English Typing कर सकते है।
और अगर आपको Hindi में typing करनी है तो आप बातये गयी website का भी इस्तेमाल कर सकते है। Typing Speed की चिंता करने की आपको अभी जरूरत नहीं है।
क्युकी शुरुआत में हर कोई धीरे धीरे ही शुरू करता है और फिर जाकर तेज़ लिखना शुरू करता है।
मैं starting में 1 घटे में 600 शब्द भी नहीं लिख पता था और आज में आराम से 1 घंटे में 1000 से 1300 से बीच में लिख लेता हूँ।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपको कुछ नया जानने को मिला हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
यदि आपको इस लेख में कुछ परेशानी आयी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे comment box में पूछ सकते है। अपनी आपके सवाल का जवाब देने के पूरी कोसिस करूंगा।
और अगर आपको Hindi में typing करनी है तो आप बातये गयी website का भी इस्तेमाल कर सकते है। Typing Speed की चिंता करने की आपको अभी जरूरत नहीं है।
क्युकी शुरुआत में हर कोई धीरे धीरे ही शुरू करता है और फिर जाकर तेज़ लिखना शुरू करता है।
मैं starting में 1 घटे में 600 शब्द भी नहीं लिख पता था और आज में आराम से 1 घंटे में 1000 से 1300 से बीच में लिख लेता हूँ।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपको कुछ नया जानने को मिला हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
यदि आपको इस लेख में कुछ परेशानी आयी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे comment box में पूछ सकते है। अपनी आपके सवाल का जवाब देने के पूरी कोसिस करूंगा।
2 Comments
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
ReplyDeleteany interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
Thanks for visit here and truly appreciate your comment. Keep visit and enjoy the upcoming articles.
Delete